(अभ्यर्थी के रजिस्टेशन नम्बर एवं पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रखे। इसका दुरूपयोग होने पर परीक्षा निकाय जिम्मेदार नहीं रहेगा।)
आनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित विवरण अपने पास रखना सुनिश्चित करें।
- फोटो (31 जनवरी, 2023 के बाद का) जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 100KB-200KB
- हस्ताक्षर, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
- दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का निशान, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
- आरक्षण (उपश्रेणी) सम्बन्धी प्रमाण पत्र (FF, DP, PwD, UE), जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम
- साइज 200KB (यदि लागू हो)
- खेल प्रमाण पत्र जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 200KB (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड
आवेदन शुल्क (Application Fee)
वर्ग |
शुल्क |
अभियुक्ति |
सामान्य, अन्य पिछड़ा एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (UR, OBC & EWS) के पुरुष अभ्यर्थी (Male Condiate) |
रू0 1350.00 |
अतिरिक्त बैंक ट्रान्जेक्सन शुल्क आवेदक द्वारा स्वयं वहन करना होगा। |
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST),
- समस्त श्रेणी (UR, OBC, SC,ST & EWS) के महिला अभ्यर्थी (Female Candidate)
|
रू. 1100.00 |
अभ्यर्थी के पास वैध मोबाइल नं0 एवं ईमेल आईडी होना आवश्यक है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान ओटीपी (OTP) एवं रजिस्टेशन विवरण इसी रजिस्टर्ड मोबाइल
नं0 पर आयेगा। प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित सारी सूचनाएं इसी मोबाइल नं0 पर भेजी जायेगी।